इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद को बताया बलि का बकरा, इस राजनीतिक बयान के क्या हैं मायने - Akshay Kanti Says I Am Scapegoat - AKSHAY KANTI SAYS I AM SCAPEGOAT
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-04-2024/640-480-21285628-thumbnail-16x9-indore.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 22, 2024, 6:40 PM IST
इंदौर। कांग्रेस के टिकट पर इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे अक्षय कांति बम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह मंच से कह रहे हैं कि 'कई अखबार व न्यूज चैनल मुझे बलि का बकरा कह रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि हां मैं बलि का बकरा हूं, क्योंकि जनता को खुश करने के लिए अगर मेरे गले की बलि भी दे रहे हो तो कोई गलत नहीं है. यह बंदा बलि का बकरा है'. यह वीडियो दो दिन पहले इंदौर में पार्टी के चुनाव कार्यालय के उद्धाटन का है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी शंकर लालवानी को लेकर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता 8 लाख मतों से जीत का दावा कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस को इंदौर से प्रत्याशी ही नहीं मिल रहा था, अपनी नाक बचाने के लिए कांग्रेस ने अक्षय को बली का बकरा बनाकर मैदान में उतार दिया. अखबारों और टीवी चैनलों में भी उन्हें बलि का बकरा बताया जा रहा है, सोशल मीडिया पर भी लगातार कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम को लेकर बली का बकरा बनाने वाले मैसेज किए जा रहे हैं.