टाइगर ट्रायम्फ अभ्यास 2024 : भारत और अमेरिकी नौसेना ने दिखाई ताकत - India US Navy operations - INDIA US NAVY OPERATIONS
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 29, 2024, 7:40 PM IST
|Updated : Apr 2, 2024, 3:46 PM IST
भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना के युद्धपोतों ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा क्षेत्र में भारत-अमेरिका संयुक्त अभ्यास 'टाइगर ट्रायम्फ 2024' में हिस्सा लिया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस दौरान क्रॉस डेक हेलीकॉप्टर संचालन भी किया गया. अमेरिकी मरीन सीएच-53ई 'सुपर स्टैलियन' ने विशाखापत्तनम के नेवल एयर स्टेशन आईएनएस डेगा पर अपनी पहली लैंडिंग की. बहुआयामी समन्वित अभियानों का निर्बाध संचालन संयुक्त योजना और कार्यान्वयन का संकेत है, जो दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच अच्छे तालमेल को दर्शाता है. अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ 2024 का समुद्री चरण बुधवार को शुरू हुआ था, जिसमें भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना के जहाज एक साथ रवाना हुए. विशाखापत्तनम में यह चरण दोनों देशों के सेवा कर्मियों को समन्वित HADR और MEDEVAC सहित विभिन्न पहलुओं से गुजरते हुए देखेगा. अभ्यास 'टाइगर ट्रायम्फ 2024', भारत और अमेरिका के बीच एक द्विपक्षीय, त्रि-सेवा अभ्यास है, जो 18-31 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. अभ्यास का उद्घाटन समारोह 19 मार्च को आईएनएस जलाश्व पर हुआ था.