LIVE: गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम और मानकी मुंडा छात्रवृति योजना का शुभारंभ कार्यक्रम - Inauguration program in ranchi
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 11, 2024, 12:33 PM IST
|Updated : Mar 11, 2024, 1:02 PM IST
रांचीः गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम और मानकी मुंडा छात्रवृति योजना का शुभारंभ आज से हो रहा है. रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इनडोर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सीएम चंपई सोरेन योजना का शुभारंभ कर रहे हैं. इस योजना से उच्च शिक्षा हासिल करने में गरीब छात्रों को मदद मिलेगी. योजना के तहत प्रतिवर्ष 2000 छात्र लाभान्वित होंगे. प्रतिवर्ष अधिकतम 500 करोड़ रुपए का ऋण विद्यार्थियों के लिए होगा उपलब्ध होगा. ऋण वापसी की अधिकतम सीमा 15 वर्ष तक की होगी. 10/12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा. 4% वार्षिक रियायती दर पर 15 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण मिलेगा. मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत. 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्राओं को डिप्लोमा कोर्स के लिए 15 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रतिवर्ष मिलेगी. गरीब 3000 छात्राओं को प्रतिवर्ष लाभ प्राप्त होने की संभावना.
Last Updated : Mar 11, 2024, 1:02 PM IST