लोकसभा चुनाव 2024: हजारीबाग सीट का सफरनामा, बदलती राजनीति और 1952 से अब तक में किसका रहा यहां दबदबा - Hazaribag Lok Sabha seat
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 23, 2024, 7:31 PM IST
रांची: लोकतंत्र का महापर्व आ गया है. दावों और वादों की बातें शुरू हो गई हैं. 2024 की तैयारी के लिए राजनीति नए सफर पर है. झारखंड की विभिन्न लोकसभा सीटों के सफरनामा के इस सफर में आज हम हजारीबाग लोकसभा सीट की राजनीति के बारे में जानेंगे. हम विस्तार से बात करेंगे कि हजारीबाग लोकसभा सीट का अब तक का सफर कैसा रहा है. इस सीट पर कितनी बार वोटिंग हुई है और किस पार्टी ने कितनी बार जीत हासिल की है. पहले आपको बता दें कि हजारीबाग लोकसभा सीट पर कुल 17 बार वोटिंग हुई. इसमें 7 बार बीजेपी, 2 बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और 3 बार भारतीय कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है. हजारीबाग लोकसभा सीट ने देश को वित्त और विदेश मंत्री भी दिया है. झारखंड बनने से पहले 1952 से 1998 तक हजारीबाग लोकसभा सीट पर किसकी राजनीति चली और झारखंड बनने के बाद यहां की राजनीति में क्या बदलाव आये. क्या है इस हजारीबाग लोकसभा सीट का सफर? देखिए ये रिपोर्ट......