ग्वालियर में कार चालक ने यातायात कर्मियों को कुचलने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - gwalior driver tried crush police - GWALIOR DRIVER TRIED CRUSH POLICE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 25, 2024, 9:33 PM IST
ग्वालियर। शहर के बेहद व्यस्त फूल बाग चौराहे पर गलत दिशा में आ रही कार को यातायात कर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश करने वाले को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. गौरतलब है कि पड़ाव थाना क्षेत्र के फूल बाग चौराहे पर रॉन्ग साइड आ रही कार को ट्रैफिक पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी, लेकिन विवाद के बीच कार चालक ने अचानक स्पीड बढ़ा दी. उस समय फूल बाग चौराहे पर काफी भीड़ थी और कई वाहन वहां से गुजर रहे थे. ऐसे में जनहानि के अलावा बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. पता चला है कि कार किसी पुलकित शर्मा की थी और वह खुद इस कार को चला रहा था. कार के नंबर के आधार से उसकी डिटेल मिलने पर रात में ही पुलकित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूरी घटना फूलबाग चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. होली के पर्व को लेकर शहर में रविवार से ही पुलिस बल अलग-अलग स्थानों पर तैनात है. यह घटना कई पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हुई. कार चालक ने जिस लापरवाही से अपने वाहन को दौड़ाया, उससे बड़ा हादसा हो सकता था.