पारिवारिक विवाद में चले जमकर लात घूंसे, ग्वालियर में लड़ाई का वीडियो वायरल - Gwalior Fight Between Two Groups - GWALIOR FIGHT BETWEEN TWO GROUPS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 23, 2024, 9:22 PM IST
ग्वालियर। शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के जिला न्यायालय के पास की गली में परिवार के पारिवारिक विवाद में लात घूंसे चल गए. परिवार की महिलाएं आपस में भिड़ गईं. वहीं पुरुष भी आपस में गुत्थमगुत्था हो गए. पता चला है कि खूबी के बजरिया में यह घटना बुधवार शाम को घटित हुई है. बबली निगम यहां रहती हैं. उनके पति हरीश निगम से उनका विवाद चल रहा है. इसी को लेकर पति और बबली के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों की ओर से अन्य लोग भी परिवार के इस लड़ाई में कूद पड़े और वहां जमकर लात घूंसे चले. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें युवक को एक व्यक्ति लात घूसों से बेरहमी से मारता पीटता नजर आ रहा है. वहीं महिलाएं एक दूसरे के बाल खींचकर सड़क पर गिर रही रही हैं.