खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन में लगी आग, तीन वाहन और एक दुकान जलकर राख - Fire in gas Pipeline - FIRE IN GAS PIPELINE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 16, 2024, 5:43 PM IST
सिरोही. जिला मुख्यालय के अनादरा चौराहे पर गैस कि पाइप लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. कोतवाली थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि सिरोही में L&T की ओर से सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इसी को लेकर अनादरा चौराहे पर जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. खुदाई के दौरान लापरवाही बरती गई और नीचे से गुजर रही गैस की पाइपलाइन टूट गई. जैसे ही गैस पाइपलाइन टूटी, तो उसमें से आग की लपटें उठने लगी. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास मौजूद लोग अपनी जान बचा कर वहां से भागने लगे. थानाधिकारी ने बताया कि पाइपलाइन में लगी आग ने पास ही में मौजूद एक नाश्ते की दुकान और तीन दोपहिया वाहनों को चपेट में ले लिया, जो जलकर ख़ाक हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना दी गई. इसके साथ ही आसपास मौजूद भीड़ को दूर किया गया. सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. पुलिस ने गैस पाइपलाइन के अधिकारियों को सूचना देकर आपूर्ति को बंद करवाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.