Video: जामताड़ा ट्रेन हादसे की आंखों देखी कहानी, यात्री ने बताई कैसे छूकर गुजर गई मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
गोड्डा: जामताड़ा में हुए रेल हादसे से लोग इतने दहशत में हैं कि कई लोग अपनी यात्रा रद्द कर वापस लौट गए. हादसे वाले ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों ने हादसे की कहानी बयां की है. भागलपुर से यशवंतपुर ट्रेन से गोड्डा के मजदूर भी मजदूरी करने बेंगलुरु जा रहे थे. इन मजदूरों ने बताया कि घटना के वक्त पटरी से कुछ चिंगारी निकल रही थी. इससे यात्री चिंतित थे कि या तो ट्रेन पटरी से उतर गई है या फिर कोई दिक्कत है, जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. इस क्रम में कई यात्री ट्रेन से उतर गये. सभी ट्रेन से उतर कर पटरी पर आ गए. इससे पहले कि लोग कुछ सोच पाते तेज रफ्तार बाबाधाम डीएमयू पैसेंजर आई और लोगों को रौंदते हुए निकल गई. एक यात्री ने बताया कि ट्रेन उनके काफी करीब से गुजरी, इस दौरान वे खंभे से चिपके रहे. उनका दोस्त ट्रेन में बैठा था, उसे कुछ समझ नहीं आया. इन लोगों ने सारी जानकारी अपने परिवार को दे दी. फिर बाद में धीरे-धीरे ट्रेन को आगे आसनसोल तक ले जाया गया. लेकिन वे इतने डरे हुए थे कि उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी और फिर दूसरी ट्रेन से लौटकर जसीडीह आये और फिर वे अपने घर पथरगामा गोड्डा जा रहे हैं. हालांकि, वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि घटना में कितने लोग हताहत हुए, हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दो की मौत की पुष्टि हुई है.