बिलासपुर से बीजेपी उम्मीदवार तोखन साहू का दावा, प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा - Loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 5, 2024, 5:11 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 मई मंगलवार को है. इस दिन प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. इसकी तैयारियां प्रशासन की ओर से की जा चुकी है. वहीं, रविवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन करना शुरू कर चुके हैं. इस बीच ईटीवी भारत के संवाददाता ने बिलासपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू से बातचीत की. तोखन साहू ने बातचीत के दौरान दावा किया कि बीजेपी इस बार भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी.

"प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी": दरअसल, बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू रविवार को सिरगिट्टी परिक्षेत्र में जनरैली निकालकर अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी के साथ धरमलाल कौशिक,भूपेन्द्र सवन्नी सहित अन्य बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. जनरैली के दौरान तोखन साहू ने ईटीवी भारत से कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धि से आज भारत सुशासन और विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा है. मोदी जी विकास की कल्पना को साकार करते हुए, आज जनहित की विभिन्न योजनाओं को पूरा कर रहे हैं. प्रदेश की जनता इसी को देखकर भाजपा के समर्थन में जनादेश देगी. बीजेपी का विजन "सबका साथ, सबका विकास" है. बीजेपी इस बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी."

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट में दो दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी से तोखन साहू तो कांग्रेस से देवेन्द्र यादव इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर इन्हीं दोनों दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने इस सीट पर प्रचंड मतों से जीत की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.