ग्रामीण इलाकों मे वोटिंग को लेकर उत्साह, ऑटो से बुजुर्गों और दिव्यांगों को पहुंचाया जा रहा बूथ - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 25, 2024, 11:15 AM IST
जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र है जिसमें जुगसलाई, पोटका, घाटशिला, बहरागोड़ा, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में सुबह से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जमशेदपुर लोकसभा में 1887 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 1,8,62,364 है. ईटीवी भारत ने पोटका के सुदूर ग्रामीण इलाके के मतदान केंद्र का जायजा लिया. जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत पोटका विधानसभा क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार को सजाया गया है. जमशेदपुर से कुल 25 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें इंडिया अलायंस के जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती और बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो आमने-सामने हैं. आपको बता दें कि विद्युत वरण महतो लगातार दो बार लोकसभा सांसद बन चुके हैं और अब तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान को लेकर अर्धसैनिक बल, जाप. आईआरबी कंपनियों, जिला पुलिस बल के होम गार्ड जवानों के अलावा अन्य विंग के सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है. इस बार दिव्यांगों और 85 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त ऑटो की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें घर से लाया जा रहा है और मतदान के बाद भी ले जाया जा रहा है.