Watch Video: हवा में कई फीट ऊंचे उछले सिलिंडर, तेज धमाके के साथ फटे, आग की लपटों में स्वाहा हो गया ट्रक - cylinder caught fire - CYLINDER CAUGHT FIRE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 21, 2024, 12:58 PM IST
मुरादाबाद: उत्तराखंड के काशीपुर गैस प्लांट से गैस के सिलेंडर भरकर सेठी भारत गैस एजेंसी संभल रोड़ जटपुरा आ रहा था. गैस सिलेंडर से भरा ट्रक जैसे ही मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा रोड़ जलालपुर चौकी के पास सिडावली गांव के पास पहुंचा, तो एक मोड़ पर ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया. ट्रक की टक्कर से बिजली के तार टूट कर ट्रक में भरे सिलेंडर पर गिर गए. इसके बाद सिलेंडर में आग लग गयी. आग लगने से सड़क किनारे दोनों तरफ ट्रैफिक रुक गया. ट्रक में आग इतनी भयंकर लगी, कि सिलेंडर फटने लगे. सिलेंडर फटने की आवाज दूर दूर गांव तक सुनाई देने लगी. गांव वाले भी आग की लपटों और धमाकों की आवाज से दहशत में आ गए. सिलेंडर के टुकड़े गांव वालों को हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. सिलेंडर फटने से खेत में भी चिंगारी आने से फसल में आग लग गयी. फसल में आग लगने से पूरी फसल जलकर खाक हो गयी. आग की सूचना पर दमकल गाड़िया आग बुझाने मौके पर पहुंची. दमकल की चार गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद सड़क के किनारे खेतो में सिलेंडर बिखरे दिखायी दिए. सिलेंडरों का विस्फोट इतना तेज था, कि सड़क के किनारे लगा टेलीफोन का खम्भा भी उखड़कर सड़क पर आ गया.