ओम बिरला चुने गए नए लोकसभा अध्यक्ष LIVE - Election of Lok Sabha Speaker - ELECTION OF LOK SABHA SPEAKER
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 26, 2024, 11:00 AM IST
|Updated : Jun 26, 2024, 11:42 AM IST
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो गया है. लोकसभा में सभी सदस्यों ने इसको लेकर वोट कर दिया है. ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. दरअसल, अध्यक्ष पद को लेकर NDA और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के बीच आम सहमति नहीं बन पाई थी. जिसके बाद दोनों गठबंधनों ने अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने फिर से सांसद ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया था. विपक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सुरेश को मैदान में उतारा था. ओम बिरला राजस्थान के कोटा से तीन बार के सांसद हैं. कोडिकुन्निल सुरेश केरल के मवेलीकारा से 8 बार के सांसद हैं. दोनों के बीच लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला था. पूरे देश के साथ दुनिया की नजरें भारत के नए लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव पर लगी थी. गणित की बात करें तो लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव जीतने के लिए 271 वोटों की जरूरत थी. INDIA ब्लॉक के लिए यह आसान काम नहीं था. उनके पास सिर्फ 233 सांसद हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि एनडीए आसानी से अपना लोकसभा अध्यक्ष बना लेगी. एनडीए के पास 293 सदस्य हैं. आखिर में बुधवार को लोकसभा में वोटिंग के बाद ऐसा ही हुआ.
Last Updated : Jun 26, 2024, 11:42 AM IST