LIVE: सर्वजन पेंशन योजना के तहत नए लाभुकों के बीच प्रथम किस्त का वितरण - सर्वजन पेंशन योजना
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 6, 2024, 12:55 PM IST
|Updated : Mar 6, 2024, 1:38 PM IST
रांचीः 50 वर्ष की उम्र होने पर महिलाओं को मिला सर्वजन पेंशन योजना का लाभ. इसके तहत आज नये लाभुक 1,58,600 को 31.6 करोड़ की राशि सीएम चंपई सोरेन ने किया वितरित. खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में कार्यक्रम चल रहा है. पोषण अभियान के तहत 896 आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को दिया जायेगा प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार, 488 सेविका और 488 सहायिका को मिलेगा 5000 प्रति सेविका सहायिका को नकद पुरस्कार. कुल 33,60,000 रुपये का वितरण. परिवार हित लाभ योजना के तहत कुल 3721 लाभुकों को सीएम ने दिया योजना का लाभ, सांकेतिक रूप से तीन लाभुको को मिला चेक. सक्षम आंगनबाड़ी बुकलेट और पोषण धारा ई पत्रिका का सीएम ने किया विमोचन.
Last Updated : Mar 6, 2024, 1:38 PM IST