भगवान नृसिंह की निकाली गई शोभायात्रा, तैरते प्रतिमा को देखने पहुंचे हजारों श्रद्धालु - Dewas Lord Narsingh Procession - DEWAS LORD NARSINGH PROCESSION
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 15, 2024, 10:23 AM IST
देवास: हाटपिपल्या में डोल ग्यारस के अवसर पर भगवान नृसिंह की पाषाण प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा ढोल-बाजे और पुलिस बैंड के साथ क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होते हुए नृसिंह घाट तक पहुंची. पुजारी रमेश दास ने बताया कि "भगवान की साढ़े सात किलो बजनी पाषाण प्रतिमा को भमोरी नदी में तैराया गया. प्रतिमा का पूजन अर्चन कर 3 बार पानी में तैराया गया. प्रतिमा के तैरते ही पूरा घाट नृसिंह भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा." ऐसा माना जाता है कि यदि प्रतिमा 3 बार तैर जाए तो आने वाले साल में सुख और शांति बनी रहेगी. वहीं, इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे और सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन को टीम मौके पर मौजूद रहे.
नोट: यह लेख धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.