गुप्त नवरात्रि का आज दूसरा दिन, शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़ - Gupt Navratri 2024 - GUPT NAVRATRI 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-07-2024/640-480-21890925-thumbnail-16x9-hp111.jpg)
![ETV Bharat Himachal Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/himachalpradesh-1716536039.jpeg)
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jul 7, 2024, 4:05 PM IST
बिलासपुर: गुप्त नवरात्रि का आज दूसरा दिन है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, रविवार होने की वजह से बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाजिरी लगा रहे हैं. गुप्त नवरात्री के दौरान जहां पर श्रद्धालु माताजी की पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं, अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांग रहे हैं. सुबह से ही प्रदेश के अलावा पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है. आज छुट्टी का दिन होने के चलते माताजी के दरबार के कपाट सुबह 4:00 बजे से ही खोल दिए गए हैं. उसके बावजूद मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है. सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा है, जिसके वजह से भक्त आराम से माताजी के दर्शन कर पा रहे हैं.