दिल्ली लोकसभा चुनाव: सिख मतदाताओं ने शिक्षा, बेरोजगारी और स्किल के मुद्दे पर डाला वोट - Delhi Sikh voters voting
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. 54.37% वोटिंग हुई है. सबसे अधिक नार्थ ईस्ट दिल्ली में करीब 58% वोटिंग हुई है. यहां भाजपा के मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है. वहीं, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र स्थित राजौरी गार्डन सिख समुदाय का गढ़ माना जाता है. यहां भी मतदाताओं में वोटिंग को लेकर क्रेज देखा गया. हर उम्र के वोटर पोलिंग बूथ पर दिखाई दिए. मतदाता जयप्रीत सिंह बेदी ने बताया कि वह श्रीगुरुतेग बहादुर खालसा कॉलेज नॉर्थ कैंपस में स्टूडेंट यूनियन का प्रेसिडेंट हैं. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सपने देखती है कि भविष्य में क्या कुछ करना है. लेकिन, जब तक मतदान करके मनपसंद सरकार नहीं चुन पाएंगे, तब तक सपने कैसे पूरे हो पाएंगे? सिख समुदाय में गुरुओं ने सिखाई है कि शिक्षा पर जोर देना चाहिए. बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. नौजवानों को स्किल्स चाहिए. देश के एक-एक कोने में शिक्षा पर काम होना चाहिए. हर बच्चे के हाथ में किताबें पहुंचानी है. तभी भारत महान होगा.