बदरीनाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारी, बर्फ से लकदक हुई पहाड़ियां - Badrinath Snowfall Video
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-03-2024/640-480-20910110-thumbnail-16x9-pic-k.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 5, 2024, 2:07 PM IST
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. वहीं बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई है. भगवान बदरी विशाल के धाम में बर्फबारी से नजारा दिलकश बना हुआ है. वहीं बर्फबारी से बदरीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं. साथ ही ठंड में भी इजाफा हो गया है. बदरीनाथ धाम में करीब 5 से 6 फीट तक बर्फ की सफेद चादर जम चुकी है. चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. मंदिर परिसर में कई फीट बर्फ साफ देखी जा सकती है.जो लोग इन दोनों बदरीनाथ धाम में रह रहे हैं, वह बर्फ को साफ करने का काम कर रहे हैं. वहीं इन दिनों प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. कई पहाड़ी जिलों में दिन में धूप खिलने के साथ ही शाम के बारिश हो रही है. वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आ गई है.