कार में कोबरा की सवारी, स्टीयरिंग पर किया कब्जा, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन - सांप देख थम गई सांसें
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 20, 2024, 8:54 AM IST
|Updated : Nov 20, 2024, 9:07 AM IST
कोटा के धर्मपुरा गांव में अजय गुर्जर के साथ एक डरावनी घटना घटी. उनकी कार में जहरीला सांप कोबरा छिपा मिला. कार में स्टीयरिंग के ऊपर ग्रामीणों ने सांप को देखा तो इसके बाद मलिक अजय गुर्जर को बताया और वह डर गया. उन्होंने तुरंत स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया. इसके बाद कार को बोनट सहित सब जगह से दरवाजे खोलकर भी चेक किया गया. बाद में मिस्त्री को भी बुलाया गया और उसने भी प्रयास किया. पानी की बौछारें भी गाड़ी में अंदर डाली गई, लेकिन कोबरा नजर नहीं आया. बाद में कार को गैराज पर ले जाया गया. जहां कार के डैशबोर्ड व अन्य आइटम के खोले गए. इसके बाद गोविंद शर्मा ने इसमें से 3 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया.