Karma Puja LIVE: रांची में करमा महोत्सव में सीएम हेमंत सोरेन - Karma festival LIVE - KARMA FESTIVAL LIVE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 14, 2024, 8:34 PM IST
|Updated : Sep 14, 2024, 10:01 PM IST
झारखंड में करमा पर्व की धूम है. पूरे प्रदेश में इसको लेकर आदिवासी समाज में उत्साह है. सीएम हेमंत सोरेन राजधानी रांची में आयोजित करमा महोत्सव में शामिल हो रहे हैं. यहां पर आदिवासी परंपरा से सीएम का स्वागत किया जा रहा है. झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों की संस्कृति से जुड़ा लोक पर्व करम या करमा पर्व है. यह भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार भादो मास की एकादशी में मनाया जाने वाला पर्व करम आदिवासी परंपरा में खास महत्व रखता है. इस दिन आदिवासी पुरुष और महिलाएं मिलकर करम देवता की पूजा करते हैं.
Last Updated : Sep 14, 2024, 10:01 PM IST