दिल्ली के तुगलकाबाद में बारिश के बाद स्कूल के बाहर पानी भरा, बच्चे हो रहे परेशान - Waterlogging Problem In Delhi - WATERLOGGING PROBLEM IN DELHI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 12, 2024, 10:14 PM IST
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलभराव की समस्या सामने आ रही है. इसी कड़ी में तुगलकाबाद इलाके में स्थित सीनियर सेकेंडरी गवर्नमेंट स्कूल के बाहर जलभराव हो गया है. इसके कारण स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसके कारण स्कूल में छुट्टी कर दी गई है. तुगलकाबाद गांव के सर्वोदय विद्यालय में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां जब से बरसात शुरू हुई है तब से ही जल भराव हो रहा है. जब बारिश होती है तो स्कूल के बाहर पानी भर जाता है. जिसके कारण बच्चों को स्कूल आने में दिक्कत होती है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगामी 15 अगस्त तक दिल्ली में रुक रुक कर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. वही, दिल्ली के एमबी रोड पर जलभराव के कारण यहां लंबा जाम लग गया है, जिसके कारण लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ा.