खुलेआम शराब पीने वालों की आई शामत, छिंदवाड़ा पुलिस की सजा देख लोग बोले वाह - CHHINDWARA POLICE OUT PROCESSION
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 8, 2024, 9:32 AM IST
छिन्दवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में खुलेआम सड़क के किनारे और खेल के मैदान में शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. सार्वजनिक जगहों पर शराब पी रहे लोगों को पकड़कर पुलिस ने जुलूस निकालने का काम शुरू किया है. बता दें कि खुलेआम शराबखोरी करने वालों को पहले पुलिस पकड़ती है. उसके बाद फिर सार्वजनिक जगह पर कान पकड़वाकर उठक बैठक करवाने के बाद मुर्गा बनवाती है. इसके बाद फिर सड़कों में उनका जुलूस निकालती है. कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया, "सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर शराबी हुड़दंग करते हैं. जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ती है, ऐसे लोगों को बार-बार समझाइस के बाद भी समझ में नहीं आ रहा था. इसलिए अभियान चलाकर सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला जाता है, ताकि उन्हें शर्म महसूस और वे दोबारा ऐसे सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम शराबखोरी ना करें."