बलरामपुर मुख्यालय में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया ध्वजारोहन, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित - Laxmi Rajwade hoisted Tiranga

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 15, 2024, 4:14 PM IST

thumbnail
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया ध्वजारोहन (ETV Bharat)

बलरामपुर: बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार में महिला बाल विकास विभाग की मंत्री और बलरामपुर रामानुजगंज जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुईं. मंत्री राजवाड़े ने झंडा फहराया और मुख्यमंत्री का संदेश को पढ़कर सुनाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ शहीद जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया.

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया ध्वजारोहण: बलरामपुर जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर परेड की सलामी ली. स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. नाटक मंचन के माध्यम से आम जनों के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया गया.

स्वतंत्रता दिवस का पर्व वीर जवानों और शहीदों के साहस और शौर्य का प्रतीक है. बलरामपुर जिले में अतिथि के तौर पर मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला. यहां आज अनेकों आयोजन हुए हैं. -लक्ष्मी राजवाड़े, कैबिनेट मंत्री 

बता दें कि बलरामपुर मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.