छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही LIVE - छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 21, 2024, 11:06 AM IST
|Updated : Feb 21, 2024, 12:00 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही चल रही है. अंबिकापुर में नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण की स्वीकृति, सीतापुर विधानसभा में लोकनिर्माण अंतर्गत नया भवन, अरपा भैंसाझार योजना की लागत, बाघ की अस्वाभाविक मौत का उत्तरदायित्व, रायपुर में उद्योगों द्वारा ट्यूबवेल का उपयोग कर भूगर्भ जल दोहन, रायगढ़ में लंबित राजस्व मामले और उनका निराकरण, राजनांदगावं और खैरागढ़ में आदिवासी की जमीन बेचने का मामला, अभनपुर में स्वीकृत विकास कार्य से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में आज: इसके अलावा ओपी चौधरी परफोर्मेंस बजट पटल पर रखेंगे. दो ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं. विधायक ईश्वर साहू बिरनपुर हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का ध्यानाकर्षण करेंगे. विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह जांजगीर चांपा के अकलतरा विधानसभा में निजी कंपनी के द्वारा प्रयोग की जा रही निजी रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर सुरक्षा नहीं किए जाने की ओर वाणिज्य और उद्योग मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.