छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 14वें दिन की कार्यवाही LIVE
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 14वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज सदन में जैन मुनि श्री विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद प्रश्नकाल की शुरुआत हुई है. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को उनके जन्मदिन की कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की ओर से बधाई दी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के कपड़ों का रंग समान होने पर चुटकी ली.
स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर मांगी जानकारी: प्रश्नकाल के दौरान पहला सवाल भाठापारा विधायक इंद्र साव ने रखा, जिसके तहत उन्होने बलौदाबाजार भाठापारा जिले में कितने सरकारी और निजी अस्पताल संचालित है. साथ ही यहां संचालित कितने अस्पतालो में आयुष्मान योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत मरीजों का इलाज हो रहा है, इसकी जानकारी मांगी है. इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि "जिले में कुल 207 सरकारी चिकित्सालय और 30 मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय संजालित हैं. इनमें से 13 पंजीकृत में निजी चिकित्सालय हैं, जिनमें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डॉ खूबचंद बघेल सहायता योजना जारी है."