रामोजी राव को चॉक आर्ट के जरिए दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो - Tributes to Ramoji Rao - TRIBUTES TO RAMOJI RAO
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 9, 2024, 7:38 AM IST
ओडिशा के गंजम जिले के बेरहामपुर के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र और युवा मूर्तिकार के. विजय कुमार रेड्डी ने अपनी शानदार चॉक कला के माध्यम से रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देश के मीडिया जगत के नायक और ईटीवी के संस्थापक का निधन एक अपूरणीय क्षति है. देश ने एक महान व्यक्तित्व, मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के एक दिग्गज को खो दिया है. उनके योगदान ने अद्वितीय मानक स्थापित किए हैं. बेरहामपुर के दुरा इलाके के युवा कलाकार विजय ने अपनी चॉक कला के माध्यम से अमर आत्मा को श्रद्धांजलि दी.