प्रयागराज में गाय-भैंस लेकर सड़क पर उतरे पशुपालक, शहर से बाहर मवेशी ले जाने के फैसला का जताया विरोध - Cattle farmers unique protest - CATTLE FARMERS UNIQUE PROTEST
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-09-2024/640-480-22520038-thumbnail-16x9-imageamit.jpg)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 23, 2024, 7:41 PM IST
प्रयागराज: संगमनगरी में गाय-भैंस पालने पर रोक लगाने के फैसले पर पशुपालकों ने अनोखे तरीके से सरकार के खिलाफ विरोध जताया है. पशुपालक किसान अपनी मांगों की तख्ती पोस्टर पशुओं के सिर पर लगाकर सड़क पर उतर आए. वहीं पशुपालकों के समर्थन में उतरे सपाइयों ने कहा की हम लोग इन गायों को लेकर योगी जी को सौप आएंगे क्योंकि जब हमें इन्हें रखने नहीं दिया जा रहा है तो हम क्या गांवों को लावारिस सड़कों पर छोड़ दें, ऐसे में सरकार इन गायों को ले जाए. सोमवार को शहर के जार्जटाउन इलाके से गाय और भैंस के साथ पशुपालकों ने मार्च निकाला. पशुपालक डीएम कार्यालय तक जाना चाहते थे लेकिन सड़क पर अफरातफरी की वजह से उन्हें बीच रास्ते में ही पलिस ने रोक लिया. दरअसल आगामी कुंभ को प्रशासन ने इस तरह की रोक लगाई है.