जब सज धज कर बैलगाड़ी से पोलिंग बूध पहुंचा ये बुजुर्ग, हैरत में पड़ गये लोग - Burhanpur Voter With Bullock Cart - BURHANPUR VOTER WITH BULLOCK CART
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 13, 2024, 6:56 PM IST
बुरहानपुर। आमतौर पर आपने मतदाता को कार, मोटरसाइकिल या पैदल चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचते देखा होंगा. लेकिन इस बार एक ऐसा नजारा खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सुक्ता खुर्द गांव से सामने आया है जहां एक बुजुर्ग मतदाता अपने परिवार को बैलगाड़ी से मतदान केंद्र लेकर पहुंचा. मतदान केंद्र पर पहले से मौजूद लोग उन लोगों को देखते रह गए. कुछ लोग तो उनका वीडियो बनाने लगे. धूप से बचने के लिए बैलगाड़ी सवार चालक और अन्य सदस्य बाकायदा काला छाता ढके नजर आए. इस नजारे को देखकर पोलिंग बूथ के अधिकारी भी अचंभित रह गए. उन्होंने मतदाताओं का स्वागत किया. जनसंपर्क अधिकारी आशा उइके ने बताया कि यह नजारा खंडवा लोकसभा क्षेत्र के नेपानगर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सुक्ता खुर्द मतदान केन्द्र क्रमांक 35 का है. यह नजारा देखकर लोग दंग रह गए. आसपास के लोगों ने उनके साथ सेल्फियां खिंची. उन्होंने आम जनता में मतदान करने को लेकर संदेश दिया है.