बजट 2024 LIVE: चुनावी साल में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण - अंतरिम बजट
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 1, 2024, 11:06 AM IST
|Updated : Feb 1, 2024, 12:04 PM IST
चुनावी साल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट 2024 पेश कर रही हैं. इस अंतरिम बजट सरकार के राजकोषीय घाटे, वित्तीय प्रदर्शन, व्यय, राजस्व और आगामी महीनों के अनुमानों का अनुमान प्रदान करेगा. वहीं, बजट क आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने कहा है कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि यह लेखानुदान है. पूर्ण बजट चुनाव के बाद जून या जुलाई में पेश किया जाएगा. ऐसे में इस बजट में ज्यादा कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा किअर्थव्यवस्था बहुत अच्छी स्थिति में है और 7.3 फीसदी की विकास दर की संभावना है, ऐसे में लगता है कि सरकार ने पिछले वर्षों में जो किया है उसे आगे बढ़ाएगी