thumbnail

अफजाल अंसारी बोले, भाजपा नंबर वन है, इसीलिए लोकसभा चुनाव 2024 में उसका सफाया तय

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 4:36 PM IST

गाजीपुर: बसपा सांसद और लोकसभा चुनाव 2024 में सपा के गाजीपुर से उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का पतन निश्चित है. उन्होंने 400 पार और यूपी में 80 सीट पर जीत के भाजपा के दावों को जुमला बताते हुए कहा है कि अभी तो इनका प्रत्याशी भी कई जगह तय नहीं है और इनके ऐसे दावे हैं. इससे तो ऐसा लगता है कि ईवीएम में खेल तो नहीं करेंगे. जनता गांव देहात में परेशान है. इस बार इनके दावों और जुमलों का जमीनी स्तर पर कोई सरोकार नहीं है. अधिकारी गांव में जाकर पचासों हजार रुपए खर्च करके भाजपा को वोट देने की सौगंध खिला रहे हैं. अफजाल अंसारी ने कहा कि बीएसपी पर अकेले लड़ने का दबाव बनाया गया है. इससे उसको नुकसान होगा. इस बार उनका सफाया होना निश्चित है. गाजीपुर लोकसभा सीट से उनके सामने भाजपा प्रत्याशी की बात पर इशारों-इशारों में कहा कि जम्मू कश्मीर के वर्तमान एलजी और पूर्व गाजीपुर सांसद मनोज सिन्हा अपने बेटे को लड़ाना चाहते हैं. उन्होंने राजा दशरथ और धृतराष्ट्र के पुत्र मोह की चर्चा करते हुए कहा कि ये अपने पुत्र को राजपाट सौंपना चाहते थे लेकिन विधि के विधान को जो तय होगा वो ही होगा. उन्होंने कहा कि नर को ही नारायण कहा गया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.