राजस्थान विधानसभा सत्र, देखें Live... - Rajasthan Assembly Session
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 23, 2024, 11:17 AM IST
|Updated : Jan 23, 2024, 5:37 PM IST
राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से फिर शुरू हो गया है. जहां सुबह 11 बजे प्रश्न काल की शुरुआत के साथ ही सरकार को सवाल जवाब का सामना करना पड़ रहा है. पहले दिन 31 सवालों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह शेखावत, मदन दिलावर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और जोराराम कुमावत के महकमों के सवाल शामिल होंगे. सदन में पूछे गए सवालों के जवाब मंत्रियों की ओर से दिए जाने के बाद शून्य काल होगा और फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत होगी. वरिष्ठ मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, गजेंद्र सिंह और मदन दिलावर अपने विभागों के साथ सीएम के महकमों के जवाब के लिए भी अधिकृत किए गए हैं। Body:पेपर लीक पर सरकार से होंगे सवाल. सदन की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को पहला सवाल परीक्षाओं में पेपर लीक से जुड़ा है, जहां इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी से जुड़े विषय पर प्रश्न किया जाना है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल ने सरकार से एसआईटी जांच के तहत किन-किन भर्तियों की जांच होगी, का सवाल किया है. फिलहाल कौन क्या कहा रहा है, देखिए Live...