लखबीर सिंह लक्खा के भजनों से राममय हुआ वातावरण, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ - रामनगर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 22, 2024, 11:07 AM IST
अयोध्या धाम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में रामनगर में बीते देर शाम हनुमान धाम अंजनी ग्राम छोई भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा के भजनों पर लोग जमकर झूमे. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग देर रात तक भजनों का लुत्फ उठाते दिखाई दिए.वहीं भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा के भजनों से पूरा कार्यक्रम स्थल राममय हो गया और श्रीराम की भक्ति में डूबा रहा.तत्पश्चात कथावाचक शशांक भारद्वाज द्वारा प्रवचन किया गया. जिसका लोगों ने श्रवण किया. वहीं कार्यक्रम को हनुमान सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लोग दूर-दूर से पहुंचे.कार्यक्रम में लखबीर सिंह लक्खा ने श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में,दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना भजन गायक लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में पूरे दिन भक्तों के लिये भंडारा आयोजित किया गया, कार्यक्रम के बाद लोगों को प्रसाद वितरित किया गया.
पढ़ें-राममय हुई धर्मनगरी हरिद्वार, रामलीला और भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु