आबूरोड के रिहायशी इलाके में घुसा भालू, देखें Video - Bear Movement in Aburoad - BEAR MOVEMENT IN ABUROAD
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 24, 2024, 11:01 AM IST
सिरोही. जिले के आबूरोड की पॉश कॉलोनी रीको में एक भालू का मुवमेंट देखने को मिला है. बुधवार सुबह जब लोग सुबह की सैर पर निकले तो उन्हें भालू दिखाई दिया. सुबह करीब 6.30 बजे एक भालू आसपास के जंगल से होता हुआ कॉलोनी में आ गया. पहली बार आबूरोड की आबादी क्षेत्र भालू दिखने का मामला सामने आया है. भालू काफी देर तक एक पेड़ पर बैठा रहा, जिसके बाद वह कॉलोनी में गया जहां वो सड़क पर टहलता रहा. रीको कॉलोनी निवासी सरससिंह ने बताया कि भालू उनके घर के सामने ही पेड़ पर काफी देर तक बैठा रहा. कॉलोनी निवासी सुरेश सिंदल ने कहा कि भालू के आने की सूचना पर कॉलोनी में हड़कंप मच गया. वनविभाग को सूचना दी गई है, हालांकि अब वो जंगल की तरफ चला गया है.