धनबाद में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के दो भारी वाहनों में लगी आग, कर्मियों में मची अफरा-तफरी - Fire In Dhanbad - FIRE IN DHANBAD
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-05-2024/640-480-21601700-thumbnail-16x9-jhdhaaagvisjh-aspera.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : May 31, 2024, 3:53 PM IST
धनबादः जिले के बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र अंतर्गत संचालित खेमका कैरियर आउटसोर्सिंग कंपनी परिसर में खड़ी दो वॉल्वो टिपर वाहनों में शुक्रवाक को अचानक आग लग गई. आग लगने से आउटसोर्सिंग कंपनी के परिसर में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयावह थी कि इसकी कि लपटें काफी ऊंची उठ रही थी. आग की लपटों में दोनों वाहन धू-धूकर जलकर पूरी तरह से खाक हो गए. वहीं आग के कारण काले धुएं के गुब्बार का ऊपर तक उठ रहे थे. कर्मियों और बीसीसीएल के दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. वहीं आउटसोर्सिंग के मजदूरों द्वारा भी पानी छिड़काव कर आग बुझाने में सहयोग किया गया. बताया जाता है कि इस अगलगी में लगभग 6 करोड़ का नुकसान कंपनी को हुआ है.