बहराइच हिंसा; रेहुआ मंसूर गांव के युवाओं के सामने हुई थी रामगोपाल की हत्या, सुनें चश्मदीदों की जुबानी - BAHRAICH VIOLENCE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 16, 2024, 4:21 PM IST
बहराइच: महसी थना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में रविवार को मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्र की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हिंसा में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और कई लोगों के गिरफ्तार किया है. महराजगंज बाजार से लेकर मृतक रामगोपाल मिश्र के गांव रेहुआ मंसूर में आज भी सन्नाटा पसरा है. लोग दहशत में जी रहे हैं. रेहुआ मंसूर के ग्रामीणों में रामगोपाल मिश्र की हत्या के बाद आक्रोश है. इसी कड़ी में ETV Bharat संवाददाता रेहुआ मंसूर गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की. गोपाल के भाई विपिन मिश्रा से लेकर अन्य युवाओं ने हिंसा के मंजर के आंखों देखीं बयां की. आप भी सुनिए...