गढ़ के राजा की 5100 दीपों से आरती, भक्ति में सराबोर हुआ झालावाड़ - Garh Ganesh ji Jhalawar - GARH GANESH JI JHALAWAR
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-09-2024/640-480-22434380-thumbnail-16x9-jhala-aspera.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Sep 12, 2024, 2:09 PM IST
झालावाड़: जिले में गणपति महोत्सव की धूम है. गणेश चतुर्थी के प्रारंभ हुए इस 10 दिवसीय महोत्सव के तहत जिले भर में सैकड़ों गणपति पांडालों को सजाया गया है. यहां प्रतिदिन हो रहे विभिन्न आयोजनों को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी के तहत जिले के प्रसिद्ध गढ़ गणेश मंदिर में गढ़ के राजा की प्रतिमा की 5100 दीपों की स्पेशल आरती का आयोजन गढ़ सेवा समिति द्वारा किया गया. इस स्पेशल आरती के दौरान महिलाओं पुरुषों सहित बच्चों की भीड़ उमड़ी. शहर भर की महिलाओं ने स्पेशल आरती में शामिल होकर बड़े उत्साह से भगवान गणेश की आरती उतारी. बुधवार को स्पेशल आरती के लिए सभी महिलाएं अपने घरों से थाली में दीये लेकर मंदिर परिसर में पहुंची. यहां एक साथ 5100 दीपों को प्रज्ज्वलित कर गढ़ के राजा स्पेशल आरती उतारी गई.