बाइक में घुसी मॉनिटर लिजर्ड, देखिए कैसे किया गया रेस्क्यू - Rescue of Monitor Lizard
Published : Jul 30, 2024, 3:21 PM IST
कोटा : मानसून सीजन में बारिश के कारण जीव जंतुओं को भी परेशान झेलनी पड़ती है. बारिश से बचाव के लिए जीव भी ऊंची और सुरक्षित जगह की तलाश करते हैं. कोटा में इन दोनों घरों से स्नैक और मॉनिटर लिजर्ड निकलने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला तलवंडी से सामने आया है, जहां पर एक बाइक में मॉनिटर लिजर्ड घुस गई. बाइक में मॉनिटर लिजर्ड देखकर घर के सभी सदस्य सहम गए. सूचना के बाद पहंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मॉनिटर लिजर्ड को बाइक से बाहर निकाला और इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.