नीमराना में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग - fire broke out in warehouse - FIRE BROKE OUT IN WAREHOUSE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 21, 2024, 1:33 PM IST
नीमराना. शहर में कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार की सुबह दस बजे के करीब अज्ञात कारणों से कबाड़ के गोदाम में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की लपटों से निकले धुएं की गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिए. आग किस कारण लगी इसके बारे में अभी पता नही चल पाया है. जापानी जॉन में धुएं का गुब्बार देख लोग सकते में आ गए. नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई है . हर साल गर्मी के दिनों में नीमराना शाहजहांपुर में आगजनी की घटनाएं देखने को मिलती है. एक महीने पहले भी शाहजहांपुर में भी भीषण गर्मी में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई थी जिससे लाखों रूपये का नुकसान हो गया था. नीमराना दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया की सुबह कंट्रोल रूम से फोन के जरिए सूचना मिली की नीमराना के जापानी जॉन में एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई है। जिस पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने में लग गई.