मात्र 4 सेकेंड में ही जमींदोज हो गए थर्मल पावर प्लांट के 8 कूलिंग टावर, देखें वीडियो - Cooling Towers Collapsed

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 5, 2024, 6:19 PM IST

thumbnail
थर्मल पावर प्लांट के 8 कूलिंग टावर किए गए ध्वस्त (वीडियो - ETV Bharat)

तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टागुडेम जिले के पलवंचा में अधिकारियों ने कोठागुडेम धर्मल पावर स्टेशन संचालन और रखरखाव संयंत्र के कूलिंग टावरों को ध्वस्त कर दिया. जयपुर, राजस्थान की एक निजी कंपनी एक्जिक्यूट ने टावरों को विस्फोट करके उड़ाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया. ओएमएम प्लांट के बंद होने के बाद, प्रबंधन ने इलाके में कूलिंग टावर क्षेत्र का लाभ उठाने के लिए टावरों को उड़ाने का फैसला किया. अधिकारियों ने पुरानी फैक्ट्री के आठ कूलिंग टावरों को हटाने का फैसला किया. ध्वस्त किए गए कूलिंग टावरों के क्षेत्र को कुछ दिनों में साफ कर दिया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि जिस क्षेत्र में कूलिंग टावर लगाए गए थे, वह केटीपीएस के लिए उपयोगी होगा. अधिकारियों ने टावरों के विध्वंस के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पहले से ही व्यवस्था कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.