ETV Bharat / technology

एलन मस्क को ये करना पड़ा भारी, X यूजर्स के फॉलोअर्स में आई गिरावट - X users lose followers

X users begin to lose followers : एलन मस्क द्वारा बॉट को हटाने की कवायद शुरू किए जाने की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. मस्क के बॉट्स और ट्रोल्स पर नकेल कसते ही एक्स यूजर्स के फॉलोअर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Apr 5, 2024, 9:18 PM IST

हैदराबाद: सोशल मीडिया हैंडल एक्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के फॉलोवर में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद सभी लोगों के जेहन में यह सवाल उठे कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? दरअसल, ऐसा एलन मस्क द्वारा बॉट को हटाने की कवायद शुरू किए जाने की वजह से हुआ है. यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है जब स्पैम और पोर्न बॉट्स ने प्लेटफॉर्म पर कब्जा कर लिया है, जिससे यूजर्स भ्रमित हो गए हैं.

Elon Musk
एलन मस्क

एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में कहा 'एलन के बॉट और ट्रोल हटाने के बाद मैंने 48 फॉलोअर्स खो दिए - जो कि 0.002 प्रतिशत से कम था'. एलन मस्क ने अनाउंस किया था कि 'बॉट्स और ट्रोल्स का सिस्टम प्यूरीफायर पर चल रहा है'. उन्होंने आगे कहा कि 'ऐसे में अगर वैलिड अकाउंट्स बैन कर दिए गए हैं तो कृपया मुझे या एक्स को बताएं'. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि 'आज मुझे छोड़कर जाने वाले सैकड़ों बॉट्स के लिए मैं आपको याद नहीं करूंगा'.

वहीं, एक्स सेफ्टी अकाउंट ने यह भी पोस्ट किया कि 'उन्होंने प्लेटफॉर्म हेरफेर और स्पैम के खिलाफ हमारे नियमों का उल्लंघन करने वाले खातों को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण, सक्रिय पहल शुरू की है, नतीजतन, अब आप फॉलोवर्स की संख्या में तेज गिरावट देख सकते हैं'. हालांकि, एक्स ने इस बारे में शेयर नहीं किया है कि प्लेटफॉर्म पर वर्तमान में कितने बॉट्स हैं. साल 2022 में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने कहा था कि 'हम स्पैम बॉट्स को या तो हरा देंगे या खुद मर जाएंगे'.

यह भी पढ़ें: अब भारत में बनेगा AI पर सख्त कानून! जानें कब जारी होगी एडवाइजरी

हैदराबाद: सोशल मीडिया हैंडल एक्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के फॉलोवर में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद सभी लोगों के जेहन में यह सवाल उठे कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? दरअसल, ऐसा एलन मस्क द्वारा बॉट को हटाने की कवायद शुरू किए जाने की वजह से हुआ है. यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है जब स्पैम और पोर्न बॉट्स ने प्लेटफॉर्म पर कब्जा कर लिया है, जिससे यूजर्स भ्रमित हो गए हैं.

Elon Musk
एलन मस्क

एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में कहा 'एलन के बॉट और ट्रोल हटाने के बाद मैंने 48 फॉलोअर्स खो दिए - जो कि 0.002 प्रतिशत से कम था'. एलन मस्क ने अनाउंस किया था कि 'बॉट्स और ट्रोल्स का सिस्टम प्यूरीफायर पर चल रहा है'. उन्होंने आगे कहा कि 'ऐसे में अगर वैलिड अकाउंट्स बैन कर दिए गए हैं तो कृपया मुझे या एक्स को बताएं'. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि 'आज मुझे छोड़कर जाने वाले सैकड़ों बॉट्स के लिए मैं आपको याद नहीं करूंगा'.

वहीं, एक्स सेफ्टी अकाउंट ने यह भी पोस्ट किया कि 'उन्होंने प्लेटफॉर्म हेरफेर और स्पैम के खिलाफ हमारे नियमों का उल्लंघन करने वाले खातों को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण, सक्रिय पहल शुरू की है, नतीजतन, अब आप फॉलोवर्स की संख्या में तेज गिरावट देख सकते हैं'. हालांकि, एक्स ने इस बारे में शेयर नहीं किया है कि प्लेटफॉर्म पर वर्तमान में कितने बॉट्स हैं. साल 2022 में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने कहा था कि 'हम स्पैम बॉट्स को या तो हरा देंगे या खुद मर जाएंगे'.

यह भी पढ़ें: अब भारत में बनेगा AI पर सख्त कानून! जानें कब जारी होगी एडवाइजरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.