ETV Bharat / technology

iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने AI टूल किए पेश, मिलेंगे नए फीचर्स - Apple AI Features

Apple AI Features: ऐपल आईफोन यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल लेकर आई है. इनकी मदद से आईफोन यूजर्स कॉल रिकॉर्डिंग और कस्टमाइज होम स्क्रीन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Apple
ऐपल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल पेश किए (Apple inc)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने सोमवार को अपने सालाना इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2024 में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल पेश किए. कंपनी ने अपने इन AI फीचर्स को 'ऐपल इंटेलिजेंस' का नाम दिया है. यह नए फीचर आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इसके अलावा M1 सिलिकॉन चिप वाले आईपेड और मैक यूजर्स भी इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कंपनी ने कॉन्फ्रेंस में अपने कई और डिवाइस भी अनवील किए. इनमें iOS18, watchOS11, tvOS18, iPadOS18 और macOS Sequoia ऑपरेटिंग सिस्टम भी शामिल है. कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को पेश करने के साथ-साथ इनकी डीटेल्स भी शेयर की. बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित क्यूपर्टिनो में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 14 जून तक चलेगी.

फीचर्स कब से कर सकेंगे इस्तेमाल
कंपनी का कहना है कि वह अभी ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स की शुरुआत कर रही है. यह फीचर्स iOS18, iPadOS18 और Mac Sequoia के लिए इस साल के अंत में उपलब्ध होंगेiOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए यूजर्स को iPhone पहले से कहीं ज्यादा पर्सनालाइज कर सकेंगे.

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में के जरिए यूजर्स को होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर को रीडिजाइन करने की सुविधा मिलेगी. हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स इस फीचर को सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं. यह पहली बार होगा कि ऐपल यूजर्स अपनी होम स्क्रीन पर आइकन की पोजीशन चेंज कर सकेंगे और आइकन के कलर भी बदल सकेंगे.

कौन-कौन से फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे यूजर्स
नए फीचर आने के बाद आईफोन यूजर्स अब कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे. इसके अलावा वे मैसेज शेड्यूल, फोन चार्जिंग लिमिट, सैटेलाइस से मैसेज, फेस आईडी से ऐप लॉक, इमोजी क्रिएशन और ऐप का कलर बदल सकेंगे.

अनवांटेड बैकग्राउंड ऑब्जेक्ट्स रिमूव कर सकेंगे यूजर्स
ऐपल यूजर्स अब एक नए क्लीन अप टूल का इस्तेमाल करके अपनी इमेज के बैकग्राउंड में से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हटा सकेंगे. इतना ही नहीं अब यूजर्स को अपनी ऐपल वॉच से रियल-टाइम ट्रांसलेशन करने की अनुमति भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें- एआई-पावर्ड हेल्थ कोचिंग सर्विस पर काम कर रहा एप्पल : रिपोर्ट

नई दिल्ली: टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने सोमवार को अपने सालाना इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2024 में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल पेश किए. कंपनी ने अपने इन AI फीचर्स को 'ऐपल इंटेलिजेंस' का नाम दिया है. यह नए फीचर आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इसके अलावा M1 सिलिकॉन चिप वाले आईपेड और मैक यूजर्स भी इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कंपनी ने कॉन्फ्रेंस में अपने कई और डिवाइस भी अनवील किए. इनमें iOS18, watchOS11, tvOS18, iPadOS18 और macOS Sequoia ऑपरेटिंग सिस्टम भी शामिल है. कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को पेश करने के साथ-साथ इनकी डीटेल्स भी शेयर की. बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित क्यूपर्टिनो में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 14 जून तक चलेगी.

फीचर्स कब से कर सकेंगे इस्तेमाल
कंपनी का कहना है कि वह अभी ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स की शुरुआत कर रही है. यह फीचर्स iOS18, iPadOS18 और Mac Sequoia के लिए इस साल के अंत में उपलब्ध होंगेiOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए यूजर्स को iPhone पहले से कहीं ज्यादा पर्सनालाइज कर सकेंगे.

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में के जरिए यूजर्स को होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर को रीडिजाइन करने की सुविधा मिलेगी. हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स इस फीचर को सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं. यह पहली बार होगा कि ऐपल यूजर्स अपनी होम स्क्रीन पर आइकन की पोजीशन चेंज कर सकेंगे और आइकन के कलर भी बदल सकेंगे.

कौन-कौन से फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे यूजर्स
नए फीचर आने के बाद आईफोन यूजर्स अब कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे. इसके अलावा वे मैसेज शेड्यूल, फोन चार्जिंग लिमिट, सैटेलाइस से मैसेज, फेस आईडी से ऐप लॉक, इमोजी क्रिएशन और ऐप का कलर बदल सकेंगे.

अनवांटेड बैकग्राउंड ऑब्जेक्ट्स रिमूव कर सकेंगे यूजर्स
ऐपल यूजर्स अब एक नए क्लीन अप टूल का इस्तेमाल करके अपनी इमेज के बैकग्राउंड में से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हटा सकेंगे. इतना ही नहीं अब यूजर्स को अपनी ऐपल वॉच से रियल-टाइम ट्रांसलेशन करने की अनुमति भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें- एआई-पावर्ड हेल्थ कोचिंग सर्विस पर काम कर रहा एप्पल : रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.