हैदराबाद: पॉपुलर मैसेजिंग एप WhatsApp के दुनिया भर में यूजर्स बड़ी संख्या में हैं. ऐसे में WhatsApp लगातार अपने फीचर्स में बदलाव करता रहा है. इस बीच WhatsApp एक नए फीचर को लेकर टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर के लॉन्च के बाद यूजर्स को बड़ी सुविधा मिलेगी. दरअसल, इस फीचर को यूज कर यूजर्स तस्वीरों और वीडियोज पर लंबे समय तक प्रेस किए बिना तुरंत रिएक्ट कर सकेंगे. यहां जानिए न्यू फीचर कैसे करेगा काम-
बता दें कि WhatsApp यूजर्स वर्तमान में किसी तस्वीर या वीडियो पर रिएक्ट करने के लिए लंबे समय तक टैप करते हैं और वहां पर आने वाले बार में से एक को चुनते हैं. लेटेस्ट बीटा मीडिया व्यूअर में एक रिएक्ट बार जोड़कर डेवलपर ने इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च मीडिया व्यूअर के लिए रिप्लाई बार से एक कदम आगे लेकर पेश किया है.
ऐसे रिएक्ट करें WhatsApp यूजर्स
आगे बता दें कि WhatsApp यूजर्स किसी तस्वीर और वीडियो पर रिप्लाई देने या रिएक्ट करने के लिए वर्तमान में डायरेक्ट ऑप्शन पा सकेंगे. आप पोस्ट पर रिएक्ट करने के लिए बार के दाईं ओर इमोजी बटन को भी दबा सकते हैं. खास बात है कि यदि आपकी पसंदीदा प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दे रही है तो अपनी पसंद का इमोजी चुनने के लिए बस + बटन को टैप करना पड़ेगा. इसके साथ ही WhatsApp डेवलपर्स ने एप में और भी कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इसमें अब हर चैट 3 मैसेज को आप अब पिन भी कर सकेंगे.