हैदराबाद: आज के समय में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसका Whatsapp अकाउंट ना हो. मैसेज, फोटोज और वीडियोज के साथ ही फाइल्स लेन-देन का यह एक सिंपल साधन है. इस बीच खबर है कि भारत में 76.28 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को मेटा ने बैन कर दिया है. मेटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि साल 2021 के आईटी कानून के अनुसार अकेले फरवरी में भारत में 76 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है.
बता दें कि मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने सोमवार को कहा कि उसने 2021 के आईटी कानूनों के अनुरूप फरवरी में भारत में 76 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन कर दिया है. कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में बताया है कि फरवरी 2024 में उसने 76,28,000 व्हाट्सएप अकाउंट्स को बैन कर दिया है. इनमें से 14,24,000 अकाउंट्स को यूजर्स की किसी भी शिकायत से पहले स्वयं पहल करते हुए बैन किया गया था.
मेटा को मिली इतनी शिकायतें
देश में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को फरवरी में देश में रिकॉर्ड 16,618 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 22 पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई में अकाउंट्स को बैन करना या बैन हटाना शामिल है. कंपनी ने इस साल जनवरी में 67,28,000 अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था. इनमें से लगभग 13.58 लाख खातों को किसी भी शिकायत से पहले स्वयं पहल करते हुए प्रतिबंधित किया गया था.