ETV Bharat / technology

फेस्टिव सीजन के चलते Vivo का यह फोन हुआ सस्ता, जानें क्या है नई कीमत - Vivo Mobile Price Reduce - VIVO MOBILE PRICE REDUCE

Vivo India ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है.

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G (फोटो - Vivo India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Oct 5, 2024, 1:24 PM IST

हैदराबाद: भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इसी को ध्यान में रखते हुए Vivo India ने अपने Vivo Y28s 5G की कीमत में कटौती कर दी है. बता दें कि कंपनी ने इस फोन को इस साल जुलाई में Vivo Y28e 5G के साथ भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने घोषणा की है कि Vivo Y28s 5G की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है.

यह हैंडसेट फिलहाल तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे और 8-मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर के साथ आता है. यह 6.56-इंच की HD+ LCD स्क्रीन और IP64-रेटेड बिल्ड के साथ आता है.

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G (फोटो - Vivo India)

भारत में Vivo Y28s 5G की नई कीमत और उपलब्धता
भारत में Vivo Y28s 5G की कीमत अब 4GB RAM विकल्प के लिए 13,499 रुपये से शुरू होती है, जबकि 6GB RAM और 8GB RAM वेरिएंट क्रमशः 14,999 रुपये और 16,499 रुपये में उपलब्ध हैं. यह फ़ोन 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी इसे विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल शेड्स में बेचती है और ग्राहक इसे Flipkart और Vivo India ई-स्टोर से खरीद सकते हैं.

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G (फोटो - Vivo India)

Vivo Y28s 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo Y28s 5G में 6.56-इंच की HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और ब्राइटनेस लेवल 840 निट्स है. हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है, जो 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. इसमें एंड्रॉयड 14-आधारित फनटच OS 14 सिस्टम दिया गया है.

फोन के कैमरे की बात करें तो Vivo Y28s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. इसके अलावा सेल्फी क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G (फोटो - Vivo India)

बता दें कि Vivo Y28s 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो USB टाइप-C पोर्ट के ज़रिए 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, ब्लूटूथ 5.4, GPS और वाई-फाई शामिल हैं. सेफ्टी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग दी गई है.

हैदराबाद: भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इसी को ध्यान में रखते हुए Vivo India ने अपने Vivo Y28s 5G की कीमत में कटौती कर दी है. बता दें कि कंपनी ने इस फोन को इस साल जुलाई में Vivo Y28e 5G के साथ भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने घोषणा की है कि Vivo Y28s 5G की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है.

यह हैंडसेट फिलहाल तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे और 8-मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर के साथ आता है. यह 6.56-इंच की HD+ LCD स्क्रीन और IP64-रेटेड बिल्ड के साथ आता है.

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G (फोटो - Vivo India)

भारत में Vivo Y28s 5G की नई कीमत और उपलब्धता
भारत में Vivo Y28s 5G की कीमत अब 4GB RAM विकल्प के लिए 13,499 रुपये से शुरू होती है, जबकि 6GB RAM और 8GB RAM वेरिएंट क्रमशः 14,999 रुपये और 16,499 रुपये में उपलब्ध हैं. यह फ़ोन 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी इसे विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल शेड्स में बेचती है और ग्राहक इसे Flipkart और Vivo India ई-स्टोर से खरीद सकते हैं.

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G (फोटो - Vivo India)

Vivo Y28s 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo Y28s 5G में 6.56-इंच की HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और ब्राइटनेस लेवल 840 निट्स है. हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है, जो 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. इसमें एंड्रॉयड 14-आधारित फनटच OS 14 सिस्टम दिया गया है.

फोन के कैमरे की बात करें तो Vivo Y28s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. इसके अलावा सेल्फी क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G (फोटो - Vivo India)

बता दें कि Vivo Y28s 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो USB टाइप-C पोर्ट के ज़रिए 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, ब्लूटूथ 5.4, GPS और वाई-फाई शामिल हैं. सेफ्टी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.