हैदराबाद: एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को आज (गुरुवार) बड़ा झटका लगा है. भारत भर में एक्स यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ा. जी हां! एलन मस्क के एक्स को सुबह 10:41 बजे के आसपास आउटेज का सामना करना पड़ा. ऐसे में मानों कि एक्स यूजर्स की तो सांसे ही थम गई हों और वे प्लेटफॉर्म पर कुछ भी पोस्ट करने में असफल हो गए. यूजर्स की बड़ी संख्या ने इस समस्या की शिकायत की है.
देश भर के X यूजर्स हुए परेशान
बता दें कि एक्स प्लेटफॉर्म के यूजर्स ने एक्स तक पहुंचने में असमर्थ होने की सूचना दी, जिससे नए रीब्रांडेड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता के बारे में चिंताएं बढ़ गईं. डाउन डिटेक्टर के अनुसार पोस्ट के समय भारत भर में लगभग 470 यूजर्स ने एक्स के साथ इन समस्याओं की सूचना देते हुए रिपोर्ट दर्ज की थी. वहीं, डाउन डिटेक्टर रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को देशभर में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. यह समस्या राजधानी दिल्ली के साथ ही जयपुर, कटक, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद और अन्य जैसे शहरों में पाया गया. इन शहरों के साथ ही देश भर के यूजर्स ने एक्स के साथ आ रही समस्याओं की रिपोर्ट को दर्ज कराया.
एलन ने उड़ाई थी मार्क की खिल्ली
आगे बता दें कि इस घटना से पहले हाल ही में मार्च में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, को भी डाउन होने की बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. यूजर्स को लगभग दो घंटे तक एप्स तक पहुंचने में असमर्थ हो गए थे. वहीं, डाउनटाइम के दौरान एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग की खिल्ली भी उड़ाई थी.