हैदराबाद: कुछ समय पहले ही Maruti ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार Maruti e-Vitara का खुलासा किया था, जिसके बाद अब Toyota ने भी अपनी ऑल-न्यू Toyota Urban Cruiser EV से पर्दा उठा दिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को e-Vitara के प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा.
इसकी वजह से इसका इंटीरियर, फीचर्स और यहां तक कि डिजाइन लैंग्वेज भी e-Vitara से लिया जाएगा. माना जा रहा है कि नई Urban Cruiser EV को यूरोपीय बाजारों में 2025 के मध्य में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि Toyota आगामी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में Urban Cruiser EV को पेश कर सकती है.
डिजाइन की बात करें तो Urban Cruiser EV में Maruti Suzuki e-Vitara के साथ काफी मिलती-जुलती है, सिवाय इसके कि इसमें नया डिजाइन, अलग एलईडी डीआरएल और हेडलैंप, एलॉय व्हील, संशोधित रियर प्रोफाइल और निश्चित रूप से चारों ओर बैजिंग Toyota रीडिजाइन करेगी.
Toyota Urban Cruiser EV और Maruti Suzuki e-Vitara के बीच समानताएं सिर्फ इसके एक्सटीरियर तक ही देखने को नहीं मिलती है. Urban Cruiser EV का इंटीरियर भी e-Vitara के लगभग समान होने वाला है. इन दोनों में अंतर केवल इनके स्टीयरिंग व्हील पर होगा, जहां Toyota का लोगो होगा.
फीचर्स की बात करें तो इस ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए डुअल स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन मिररिंग, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ADAS सूट, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम दिए गए हैं.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Toyota Urban Cruiser EV में दो बैटरी पैक विकल्प होंगे, जिनमें पहली 49kWh की बैटरी और दूसरी 61kWh की बैटरी मिलती है. जहां पहली FWD रूप में पेश की जाएगी, वहीं दूसरी AWD संस्करण के लिए विशेष तौर पर पेश की जाएगी. इसके अलावा, कुल पावर आउटपुट 184bhp पावर और 300Nm का टॉर्क मिलने वाला है.