ETV Bharat / technology

सालों से यह कार है लोगों की फेवरेट, अब कंपनी ने लॉन्च किया नया वेरिएंट, देखें तस्वीरें - Toyota New Car

कार निर्माता कंपनी Toyota ने अपनी लोकप्रिय MPV Toyota Innova Crysta का एक नया GX+ वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने इस वेरिएंट को 21.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. इसके अलावा कंपनी ने Innova के Hycross लाइनअप में भी इजाफा किया है और नया GX(O) वेरिएंट लॉन्च किया है.

Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta (साभार- Toyota Kirloskar Motor)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 6:39 PM IST

हैदराबाद: Toyota Kirloskar Motor ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी Toyota Innova Crysta का नया GX+ वेरिएंट पेश किया है. इस वेरिएंट को कार के GX और VX वेरिएंट के बीच उतारा गया है. नए Toyota Innova Crysta GX+ वेरिएंट को सात और आठ सीटिंग कन्फिगरेशन में पेश किया गया है.

Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta (साभार- Toyota Kirloskar Motor)

जहां इसके सात सीटर वेरिएंट की कीमत 21.39 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इसके आठ सीटर वेरिएंट के लिए आपको 21.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे. इस वेरिएंट को पांच कलर ऑप्शन्स - सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक मीका, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और सिल्वर मेटैलिक में पेश किया गया है.

Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta (साभार- Toyota Kirloskar Motor)

Innova Crysta GX+ के फीचर्स की बात करें तो इसमें GX वेरिएंट से कुछ ज्यादा फीचर्स जैसे शानदार सिल्वर सराउंड पियानो ब्लैक ग्रिल और 17 इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं. वहीं इंटीरियर में इसके बेस मॉडल की तुलना में वुड फिनिश इंटीरियर पैनल, ऑटो-फोल्ड मिरर और डीवीआर मिलता है.

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस वेरिएंट में रियर कैमरा, एसआरएस एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और हाई स्ट्रेंथ GOA (ग्लोबल आउटस्टैंडिंग असेसमेंट) बॉडी स्ट्रक्चर मिलता है.

Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta (साभार- Toyota Kirloskar Motor)

इस वेरिएंट के इंजन पर नजर डाले तो इसमें वही परिचित 2.4 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 148 बीएचपी की पावर और 343 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा वेरिएंट में दो ड्राइविंग मोड - ईको और पावर भी दिए जाते हैं.

Toyota Innova Hyccross
Toyota Innova Hyccross (साभार- Toyota Kirloskar Motor)

Toyota Innova Hycross का नया GX(O) वेरिएंट भी लॉन्च
Toyota Innova Crysta के नए GX+ को लॉन्च करने के अलावा कंपनी ने Innova Hycross लाइनअप में एक नया GX(O) वेरिएंट भी जोड़ा है. Innova Hycross के इस नए वेरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) आठ-सीटर और 21.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) सात-सीटर के लिए रखी गई है.

Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross (साभार- Toyota Kirloskar Motor)

Innova Hycross का नया GX(O) वेरिएंट कई अपग्रेड्स ऑफर करता है, जिसमें एक बड़ा 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और बहुत कुछ शामिल है. Innova Hycross GX(O) डार्क चेस्टनट रजाईदार लेदर सीट्स, सॉफ्ट-टच लेदर, मेटल डेकोरेशन, 16-इंच के अलॉय व्हील्स और एलईडी फॉग लैंप जैसे एक्सटीरियर फीचर्स मिलते हैं.

हैदराबाद: Toyota Kirloskar Motor ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी Toyota Innova Crysta का नया GX+ वेरिएंट पेश किया है. इस वेरिएंट को कार के GX और VX वेरिएंट के बीच उतारा गया है. नए Toyota Innova Crysta GX+ वेरिएंट को सात और आठ सीटिंग कन्फिगरेशन में पेश किया गया है.

Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta (साभार- Toyota Kirloskar Motor)

जहां इसके सात सीटर वेरिएंट की कीमत 21.39 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इसके आठ सीटर वेरिएंट के लिए आपको 21.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे. इस वेरिएंट को पांच कलर ऑप्शन्स - सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक मीका, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और सिल्वर मेटैलिक में पेश किया गया है.

Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta (साभार- Toyota Kirloskar Motor)

Innova Crysta GX+ के फीचर्स की बात करें तो इसमें GX वेरिएंट से कुछ ज्यादा फीचर्स जैसे शानदार सिल्वर सराउंड पियानो ब्लैक ग्रिल और 17 इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं. वहीं इंटीरियर में इसके बेस मॉडल की तुलना में वुड फिनिश इंटीरियर पैनल, ऑटो-फोल्ड मिरर और डीवीआर मिलता है.

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस वेरिएंट में रियर कैमरा, एसआरएस एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और हाई स्ट्रेंथ GOA (ग्लोबल आउटस्टैंडिंग असेसमेंट) बॉडी स्ट्रक्चर मिलता है.

Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta (साभार- Toyota Kirloskar Motor)

इस वेरिएंट के इंजन पर नजर डाले तो इसमें वही परिचित 2.4 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 148 बीएचपी की पावर और 343 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा वेरिएंट में दो ड्राइविंग मोड - ईको और पावर भी दिए जाते हैं.

Toyota Innova Hyccross
Toyota Innova Hyccross (साभार- Toyota Kirloskar Motor)

Toyota Innova Hycross का नया GX(O) वेरिएंट भी लॉन्च
Toyota Innova Crysta के नए GX+ को लॉन्च करने के अलावा कंपनी ने Innova Hycross लाइनअप में एक नया GX(O) वेरिएंट भी जोड़ा है. Innova Hycross के इस नए वेरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) आठ-सीटर और 21.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) सात-सीटर के लिए रखी गई है.

Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross (साभार- Toyota Kirloskar Motor)

Innova Hycross का नया GX(O) वेरिएंट कई अपग्रेड्स ऑफर करता है, जिसमें एक बड़ा 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और बहुत कुछ शामिल है. Innova Hycross GX(O) डार्क चेस्टनट रजाईदार लेदर सीट्स, सॉफ्ट-टच लेदर, मेटल डेकोरेशन, 16-इंच के अलॉय व्हील्स और एलईडी फॉग लैंप जैसे एक्सटीरियर फीचर्स मिलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.