हैदराबाद: प्यार और डेटिंग की राह को डेटिंग एप्स ने काफी आसान कर दिया है. हम इसमें इतना उलझ गए हैं कि अपनी प्राइवेसी को भी इग्नोर करना शुरू कर दिए हैं. ऐसी इग्नोरेंस यूजर्स को भारी पड़ सकती है. बड़ी संख्या में यूजर्स टिंडर, हिंज और बम्बल जैसे डेटिंग एप्स को चलाते हैं. हालांकि, यूजर्स को अब अलर्ट रहने की जरूरत है. दरअसल, फायरफॉक्स निर्माता मोजिला फाउंडेशन की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार टिंडर, बम्बल और हिंज जैसे डेटिंग एप्स आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन को विज्ञापन के लिए बेच सकते हैं.
विज्ञापनदाताओं को बेच सकते हैं पर्सनल इंफॉर्मेशन
मोजिला फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार यह डेटिंग एप्स आपकी व्यक्तिगत जानकारी को विज्ञापनदाताओं को बेच सकते हैं. यही नहीं इसके साथ ही यह आपकी जासूसी भी कर सकते हैं. मोजिला फाउंडेशन के रिसर्च स्कॉलर्स के अनुसार 25 डेटिंग एप्स की उन्होंने समीक्षा की है, जिनमें से 22 यूजर्स की प्राइवेसी को बचाने में असफल रहे हैं. इनमें से कुछ के पास डेटा उल्लंघनों का ट्रैक रिकॉर्ड भी है.
परमिशन ना देने पर काम नहीं करते हैं डेटिंग एप्स
आगे बता दें कि रिपोर्ट में टिंडर, हिंज, बम्बल जैसे डेटिंग एप्स को सबसे कम रेटिंग दी गई, जिसे 'प्राइवेसी नॉट इनक्लूड' कहते हैं. दरअसल, डेटिंग एप्स में मेंशन है कि पर्सनल इंफॉर्मेशन देना ऑप्शनल है. कई डेटिंग एप्स ऐसी जानकारियों के लिए यूजर्स से परमिशन मांगते हैं और यदि यूजर उन्हें परमिट नहीं करते हैं तो ये एप काम नहीं करता है.
ऐसा करें, सुरक्षित रहें
रिपोर्ट के अनुसार इनमें से लगभग 25 प्रतिशत एप आपके द्वारा अपलोड तस्वीरों, सेक्सुअल जानकारी, धर्म, जाति या अन्य प्राइवेट विषय में दूसरों से की गई बातचीत भी ये एप्स लीक कर सकते हैं ऐसे में रिपोर्ट में यूजर्स को ऐसा सुझाव दिया गया कि वे अपनी डेटिंग प्रोफाइल को अपने लिंक्डइन प्रोफाइल की तरह ही रखें. इसके साथ ही सोशल मीडिया अन्य अकाउंट्स से लॉग इन करने से बचें और प्राइवेसी ज्यादा से ज्यादा रखें.