हैदराबाद: आज अंधेरा छाने के साथ एक शानदार और दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा...मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा के साथ ही उत्तरी अमेरिका में वह नजारा दिखाई देगा, जिसका इंतजार एस्ट्रोनॉमर लंबे समय से करते आए हैं. यह साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण है, जो कि 8 अप्रैल को और भी खास बनाने जा रहा है. जी हां! पूर्ण सूर्य ग्रहण की यह विशेष घटना भले ही भारत में नहीं दिखाई देगा मगर यह देखने के लिए एक्साइटेड लोगों के लिए हम लेकर आए हैं समाधान. जानें पूर्ण सूर्य ग्रहण कहां, कब और कैसे ऑनलाइन लाइव देंखें.
यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीम
नासा 8 अप्रैल को शाम 5:00 बजे GMT पर अपनी लाइव स्ट्रीम शुरू करेगा और रात 8:00 बजे GMT होगा. वहीं, यह भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे 1:30 बजे IST तक जारी रहेगा. इसके साथ ही स्काईवॉचिंग वेबसाइट timeanddate.com अपने YouTube चैनल पर पूर्ण सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीम भी करेगी.
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों अनोखा होगा इस बार का पूर्ण सूर्य ग्रहण |