ETV Bharat / technology

आज छाएगा पूर्ण सूर्य ग्रहण का अंधेरा... जानें कहां, कब और कैसे देखें ऑनलाइन Live - solar eclipse 2024 - SOLAR ECLIPSE 2024

Watch Live Online Solar Eclipse 2024 : आज पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह घटना अमेरिका, मेक्सिको, कनाडा के साथ उत्तरी अमेरिका में दिखाई देगा और यह भारत में नहीं लगेगा. ऐसे में यदि आप इस दृश्य को देखना चाहते हैं तो फिर यहां जानिए कि लाइव कैसे, कहां और कब देखना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 1:19 PM IST

हैदराबाद: आज अंधेरा छाने के साथ एक शानदार और दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा...मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा के साथ ही उत्तरी अमेरिका में वह नजारा दिखाई देगा, जिसका इंतजार एस्ट्रोनॉमर लंबे समय से करते आए हैं. यह साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण है, जो कि 8 अप्रैल को और भी खास बनाने जा रहा है. जी हां! पूर्ण सूर्य ग्रहण की यह विशेष घटना भले ही भारत में नहीं दिखाई देगा मगर यह देखने के लिए एक्साइटेड लोगों के लिए हम लेकर आए हैं समाधान. जानें पूर्ण सूर्य ग्रहण कहां, कब और कैसे ऑनलाइन लाइव देंखें.

solar eclipse 2024
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024
दुर्लभ घटना है पूर्ण सूर्य ग्रहणसाल 2024 का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने वाला है. ऐसे में आपको सरल भाषा में बता दें कि सूर्य ग्रहण क्या है? सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, जहां चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है और सूर्य की रोशनी को पूरी तरह या आधा घेर लेता है. यह दुर्लभ नजारा होता है. इसमें आकाश एकदम काला हो जाता है और वह सीन बेहद रोमांचक होता है. पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, यह मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में दिखाई देगा. यह मेक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11:07 बजे पीडीटी पर शुरू और कनाडा के न्यूफाउंडलैंड के अटलांटिक तट पर शाम 5:16 बजे एनडीटी पर खत्म होगा.
solar eclipse 2024
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024
ऐसे देखें ऑनलाइन लाइव पूर्ण सूर्य ग्रहणबता दें कि पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और यह भारतीय समय के अनुसार रात 9:12 बजे शुरू होगा और 9 अप्रैल को 2:22 बजे IST पर खत्म होगा. ऐसे में यदि आप ऑनलाइन सूर्यग्रहण देखना चाहते हैं तो फिर यहां डालिए सरसरी नजर-
solar eclipse 2024
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024
solar eclipse 2024
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024

यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीम
नासा 8 अप्रैल को शाम 5:00 बजे GMT पर अपनी लाइव स्ट्रीम शुरू करेगा और रात 8:00 बजे GMT होगा. वहीं, यह भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे 1:30 बजे IST तक जारी रहेगा. इसके साथ ही स्काईवॉचिंग वेबसाइट timeanddate.com अपने YouTube चैनल पर पूर्ण सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीम भी करेगी.

solar eclipse 2024
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों अनोखा होगा इस बार का पूर्ण सूर्य ग्रहण

हैदराबाद: आज अंधेरा छाने के साथ एक शानदार और दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा...मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा के साथ ही उत्तरी अमेरिका में वह नजारा दिखाई देगा, जिसका इंतजार एस्ट्रोनॉमर लंबे समय से करते आए हैं. यह साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण है, जो कि 8 अप्रैल को और भी खास बनाने जा रहा है. जी हां! पूर्ण सूर्य ग्रहण की यह विशेष घटना भले ही भारत में नहीं दिखाई देगा मगर यह देखने के लिए एक्साइटेड लोगों के लिए हम लेकर आए हैं समाधान. जानें पूर्ण सूर्य ग्रहण कहां, कब और कैसे ऑनलाइन लाइव देंखें.

solar eclipse 2024
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024
दुर्लभ घटना है पूर्ण सूर्य ग्रहणसाल 2024 का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने वाला है. ऐसे में आपको सरल भाषा में बता दें कि सूर्य ग्रहण क्या है? सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, जहां चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है और सूर्य की रोशनी को पूरी तरह या आधा घेर लेता है. यह दुर्लभ नजारा होता है. इसमें आकाश एकदम काला हो जाता है और वह सीन बेहद रोमांचक होता है. पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, यह मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में दिखाई देगा. यह मेक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11:07 बजे पीडीटी पर शुरू और कनाडा के न्यूफाउंडलैंड के अटलांटिक तट पर शाम 5:16 बजे एनडीटी पर खत्म होगा.
solar eclipse 2024
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024
ऐसे देखें ऑनलाइन लाइव पूर्ण सूर्य ग्रहणबता दें कि पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और यह भारतीय समय के अनुसार रात 9:12 बजे शुरू होगा और 9 अप्रैल को 2:22 बजे IST पर खत्म होगा. ऐसे में यदि आप ऑनलाइन सूर्यग्रहण देखना चाहते हैं तो फिर यहां डालिए सरसरी नजर-
solar eclipse 2024
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024
solar eclipse 2024
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024

यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीम
नासा 8 अप्रैल को शाम 5:00 बजे GMT पर अपनी लाइव स्ट्रीम शुरू करेगा और रात 8:00 बजे GMT होगा. वहीं, यह भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे 1:30 बजे IST तक जारी रहेगा. इसके साथ ही स्काईवॉचिंग वेबसाइट timeanddate.com अपने YouTube चैनल पर पूर्ण सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीम भी करेगी.

solar eclipse 2024
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों अनोखा होगा इस बार का पूर्ण सूर्य ग्रहण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.