ETV Bharat / technology

धांसू फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन और कीमत 10 हजार से भी कम, बेस्ट हैं ये टॉप सस्ते Smartphones - smartphones under 10 Thousand

Smartphones under Rupees 10000 : मार्केट में शानदार फीचर्स से लैस एक से बढ़कर एक एंड्रॉयड फोन उपलब्ध हैं. ऐसे में आप भी 10000 से कम के एंड्रॉइड फोन ढूंढ रहे हैं तो सस्ते और स्टाइलिश स्मार्टफोन्स के लिस्ट देख डालिए यहां.

Smartphones under Rupees 10000
स्मार्टफोन: प्रतीकात्मक तस्वीर (ians)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 2:04 PM IST

Updated : May 7, 2024, 2:54 PM IST

हैदराबाद:धांसू फीचर्स से लैस सस्ते स्मार्टफोन हाथ में हो तो फिर बस जिंदगी मक्खन बन जाती है और स्मार्टफोन बजट में हो तो फिर क्या ही बात है. ऐसे में आप 10 हजार रुपये के अंदर एंड्रॉइड फोन की तलाश कर रहे हैं तो फिर इस लिस्ट को आपको जरूर देखना चाहिए. भारत में ये 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं. यहां देखिए शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ लंबी बैटरी लाइफ, बेहतरीन फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन्स-

Poco M6 5G
Poco M6 5G मोबाइल पिछले साल 22 दिसंबर को लॉन्च हुआ था. 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (एचडी+) के साथ 260 पिक्सल प्रति इंच पीपीआई के साथ यह 4GB, 6GB, 8GB रैम के साथ आता है. Poco M6 5G Android 13 पर बेस्ड है और इसमें 5000mAh बैटरी है. Poco M6 5G फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Poco M6 5G में रियर पर 50 MP और सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 5 MP का सेंसर है. Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलता है और इसमें 128GB, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है और इसे गैलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू रंग में लॉन्च किया गया था. भारत में Poco M6 5G की कीमत 9,249 रुपये है.

Vivo Y18-Vivo Y18e
Vivo Y18 और Vivo Y18e में 6.56-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 269 ppi पिक्सल डेंसिटी है. दोनों हैंडसेट 12nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक G85 SoC चिपसेट से चलते हैं. हैंडसेट में 4GB LPDDR4X RAM और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज है. एंड्रॉइड 14-बेस्ड फनटच OS 14 के साथ शिप करते हैं और 50-MP का रियर सेंसर है. फ्रंट में 8 MP का सेंसर है. वहीं, Vivo Y18e में 13 MP का प्राइमरी रियर सेंसर 0.08 MP के सेकेंडरी यूनिट के साथ सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा है. Vivo 18 और Vivo Y18e में 5000mAh की बैटरी है, जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. भारत में इसकी कीमत 9,999 रुपये है.

Realme Narzo N53
Realme Narzo N53 मोबाइल 18 मई 2023 को लॉन्च किया गया था. Realme Narzo N53 में 90Hz रिफ्रेश रेट 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (HD+) के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर से चलता है. Realme Narzo N53 में 4GB, 6GB, 8GB रैम के साथ आता है, जो कि Android 13 पर बेस्ड है. इसमें 5000mAh बैटरी है. Realme Narzo N53 में रियर 50 MP का कैमरा है. भारत में Realme Narzo N53 की कीमत लगभग 10 हजार रुपये है.

Oppo A17
Oppo A17 मोबाइल 2022 की सितंबर में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.56-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ है, जो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 (MT6765) प्रोसेसर से चलता है. 4GB रैम के साथ Oppo A17 एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड है और इसमें 5000mAh बैटरी है. Oppo A17 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 MP (f/1.8) प्राइमरी और 2MP (f/2.8) कैमरा है. Oppo A17 लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया था. भारत में Oppo A17 की भारत में कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है.

Redmi 12
सस्ते स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Redmi 12 का नाम शामिल है. स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.79-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 396 पिक्सल के साथ एफएचडी + रिजॉल्यूशन है. Redmi 12 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर से चलता है, जिसमें 4GB, 6GB, 12GB रैम है. Redmi 12 एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है और 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है. Redmi 12 भारत में Redmi 12 की कीमत 9,499 रुपये है.

यह भी पढ़ें: मेटल या प्लास्टिक कौन सा कूलर है घर के लिए बेस्ट? खरीदने जा रहे हैं तो यहां जानें काम की बात

हैदराबाद:धांसू फीचर्स से लैस सस्ते स्मार्टफोन हाथ में हो तो फिर बस जिंदगी मक्खन बन जाती है और स्मार्टफोन बजट में हो तो फिर क्या ही बात है. ऐसे में आप 10 हजार रुपये के अंदर एंड्रॉइड फोन की तलाश कर रहे हैं तो फिर इस लिस्ट को आपको जरूर देखना चाहिए. भारत में ये 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं. यहां देखिए शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ लंबी बैटरी लाइफ, बेहतरीन फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन्स-

Poco M6 5G
Poco M6 5G मोबाइल पिछले साल 22 दिसंबर को लॉन्च हुआ था. 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (एचडी+) के साथ 260 पिक्सल प्रति इंच पीपीआई के साथ यह 4GB, 6GB, 8GB रैम के साथ आता है. Poco M6 5G Android 13 पर बेस्ड है और इसमें 5000mAh बैटरी है. Poco M6 5G फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Poco M6 5G में रियर पर 50 MP और सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 5 MP का सेंसर है. Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलता है और इसमें 128GB, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है और इसे गैलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू रंग में लॉन्च किया गया था. भारत में Poco M6 5G की कीमत 9,249 रुपये है.

Vivo Y18-Vivo Y18e
Vivo Y18 और Vivo Y18e में 6.56-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 269 ppi पिक्सल डेंसिटी है. दोनों हैंडसेट 12nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक G85 SoC चिपसेट से चलते हैं. हैंडसेट में 4GB LPDDR4X RAM और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज है. एंड्रॉइड 14-बेस्ड फनटच OS 14 के साथ शिप करते हैं और 50-MP का रियर सेंसर है. फ्रंट में 8 MP का सेंसर है. वहीं, Vivo Y18e में 13 MP का प्राइमरी रियर सेंसर 0.08 MP के सेकेंडरी यूनिट के साथ सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा है. Vivo 18 और Vivo Y18e में 5000mAh की बैटरी है, जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. भारत में इसकी कीमत 9,999 रुपये है.

Realme Narzo N53
Realme Narzo N53 मोबाइल 18 मई 2023 को लॉन्च किया गया था. Realme Narzo N53 में 90Hz रिफ्रेश रेट 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (HD+) के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर से चलता है. Realme Narzo N53 में 4GB, 6GB, 8GB रैम के साथ आता है, जो कि Android 13 पर बेस्ड है. इसमें 5000mAh बैटरी है. Realme Narzo N53 में रियर 50 MP का कैमरा है. भारत में Realme Narzo N53 की कीमत लगभग 10 हजार रुपये है.

Oppo A17
Oppo A17 मोबाइल 2022 की सितंबर में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.56-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ है, जो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 (MT6765) प्रोसेसर से चलता है. 4GB रैम के साथ Oppo A17 एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड है और इसमें 5000mAh बैटरी है. Oppo A17 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 MP (f/1.8) प्राइमरी और 2MP (f/2.8) कैमरा है. Oppo A17 लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया था. भारत में Oppo A17 की भारत में कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है.

Redmi 12
सस्ते स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Redmi 12 का नाम शामिल है. स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.79-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 396 पिक्सल के साथ एफएचडी + रिजॉल्यूशन है. Redmi 12 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर से चलता है, जिसमें 4GB, 6GB, 12GB रैम है. Redmi 12 एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है और 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है. Redmi 12 भारत में Redmi 12 की कीमत 9,499 रुपये है.

यह भी पढ़ें: मेटल या प्लास्टिक कौन सा कूलर है घर के लिए बेस्ट? खरीदने जा रहे हैं तो यहां जानें काम की बात
Last Updated : May 7, 2024, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.