ETV Bharat / technology

भारत ने चिप प्लांट बनाने में विश्व के लिए नया बेंचमार्क सेट किया- अश्विनी वैष्णव - SEMICON India 2024 - SEMICON INDIA 2024

SEMICON India 2024- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि सरकार ने सेमीकंडक्टर नीति के दूसरे चरण, सेमीकॉन 2.0 पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसके 3-4 महीने में लागू होने की उम्मीद है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर प्लांट को एप्रूव करने और कंस्ट्रक्शन शुरू करने में विश्व के लिए नया बेंचमार्क सेट किया है. पढ़ें पूरी खबर...

ASHWINI VAISHNAV
अश्विनी वैष्णव (IANS Photo)
author img

By IANS

Published : Sep 11, 2024, 4:57 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने नए सेमीकंडक्टर प्लांट को एप्रूव करने और कंस्ट्रक्शन शुरू करने में विश्व के लिए नया बेंचमार्क सेट किया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत विजन को दिखाता है. यह जानकारी केंद्रीय रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को दी. ग्रेटर नोएडा में हुए 'सेमीकॉन इंडिया 2024' इवेंट में इंडस्ट्री के बड़े पक्षकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो सेमीकंडक्टर यूनिट्स (माइक्रोन द्वारा गुजरात और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा असम) का निर्माण शुरू हो चुका है. तीन अन्य यूनिट्स का निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह व्यापार में आसानी का एक अच्छा उदाहरण है. क्योंकि इन चिप यूनिट्स को रिकॉर्ड समय में सभी अनुमति दी गई हैं और यह दुनिया के लिए बेंचमार्क है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह काफी उत्साह पैदा करने वाला है कि सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए जरूरी सभी वर्टिकल के सीईओ यहां आए हुए हैं.

वैष्णव ने आगे कहा कि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में वृद्धि से प्रधानमंत्री मोदी के विजन को बड़ा बूस्ट मिलेगा. सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में बनाई जाने वाली चिप मेडिकल उपकरण, मोबाइल फोन, लैपटॉप, कार, ट्रक, ट्रेन, टीवी के साथ अन्य उपकरणों में उपयोग होगी.

भारत सरकार की ओर से पांच सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्रस्तावों को मंजूरी दी जा चुकी है. इसमें कुल मिलाकर 1.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. 'सेमीकॉन इंडिया 2024' 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में शुरू हो गया है और यह 13 सितंबर तक चलेगा. इसमें 24 देशों की 250 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: भारत ने नए सेमीकंडक्टर प्लांट को एप्रूव करने और कंस्ट्रक्शन शुरू करने में विश्व के लिए नया बेंचमार्क सेट किया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत विजन को दिखाता है. यह जानकारी केंद्रीय रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को दी. ग्रेटर नोएडा में हुए 'सेमीकॉन इंडिया 2024' इवेंट में इंडस्ट्री के बड़े पक्षकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो सेमीकंडक्टर यूनिट्स (माइक्रोन द्वारा गुजरात और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा असम) का निर्माण शुरू हो चुका है. तीन अन्य यूनिट्स का निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह व्यापार में आसानी का एक अच्छा उदाहरण है. क्योंकि इन चिप यूनिट्स को रिकॉर्ड समय में सभी अनुमति दी गई हैं और यह दुनिया के लिए बेंचमार्क है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह काफी उत्साह पैदा करने वाला है कि सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए जरूरी सभी वर्टिकल के सीईओ यहां आए हुए हैं.

वैष्णव ने आगे कहा कि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में वृद्धि से प्रधानमंत्री मोदी के विजन को बड़ा बूस्ट मिलेगा. सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में बनाई जाने वाली चिप मेडिकल उपकरण, मोबाइल फोन, लैपटॉप, कार, ट्रक, ट्रेन, टीवी के साथ अन्य उपकरणों में उपयोग होगी.

भारत सरकार की ओर से पांच सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्रस्तावों को मंजूरी दी जा चुकी है. इसमें कुल मिलाकर 1.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. 'सेमीकॉन इंडिया 2024' 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में शुरू हो गया है और यह 13 सितंबर तक चलेगा. इसमें 24 देशों की 250 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.